Breaking
24 Apr 2025, Thu

नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण

शाह अलर्ट

कोल्हापुर/सिंधुदुर्ग । महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सोमवार को नौसेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 45 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।वर्ष 1971 में विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट में भारतीय नौसेना के उल्लेखनीय योगदान के रूप में सम्मान के तौर पर प्रतिवर्ष चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष सिंधुदुर्ग किले में पहली बार नौसेना दिवस मनाया गया। सिंधुदुर्ग को छत्रपति शिवाजी महाराज ने 17 शताब्दी में बनाया था।इसके बाद श्री मोदी ओडीआई में प्रमुख आकर्षण के रूप में मिग-29के और एलसीए (नौसेना) सहित 40 विमानों के साथ 20 युद्धपोतों की भागीदारी देखी गई, साथ ही भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (मार्कोस) द्वारा युद्धक समुद्र तट टोही और हमले का डेमो भी दिया गया था।इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री नारायण राणे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस व अजीत पवार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यह पहली बार है कि भारतीय नौसेना ने किसी बड़े नौसेना स्टेशन पर किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *