आज दिनांक आज दिनांक 29 जून 2024 को अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में सहारनपुर व शामली निवासी युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद नगर अध्यक्ष दिलशाद त्यागी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम, एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर को दिया गया, जिसमें 7 जून 2024 को रायपुर महासमुंद सीमा पर मोब लिंचिंग की घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम के चचेरे भाई गुड्डू खान और चांद मियां खान को मवेशी ले जाते हुए महानदी पुल पर भीड़ द्वारा रोक दिया गया और उन पर हमला करके मार दिया गया दो लोगों की उसी दिन मौत हो गई जबकि सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया, इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं देश की संवेंधानिक व्यवस्था पर कलंक है। अल्पसंख्यक कांग्रेस मुजफ्फरनगर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि घटना में शामिल सभी गुंडो को गिरफ्तार किया जाए, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए धारा 304 में जो मुकदमा दर्ज किया है उसे धारा 302 में दर्ज किया जाए ,जनपद रायपुर के एसपी एवं डीएम को तुरंत निलंबित किया जाए , मरने वाले व्यक्तियों के परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए, तथा प्रदेश सरकार को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हकीम जफर महमूद के साथ दिलशाद त्यागी नगर अध्यक्ष, ममनून अंसारी एडवोकेट पूर्व पीसीसी, फैज मोहम्मद खान, सरदार फारुकी , गफ्फार त्यागी पावटी, फ़ैज़ अहमद ,राशिद मलिक ,मोहम्मद इदरीश ,सद्दाम आलम,शाहवेज एडवोकेट,परवेज आलम,शोएब त्यागी,शारिक असगर सुहेल त्यागी, मोहम्मद अहमद मुख्य रूप से मौजूद रहे।