2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

प्रेमी युगल ने गोली मार कर की आत्महत्या

शाह अलर्ट

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक तथा एक युवती के कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के तेंदुलिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मुकेश यादव (30) और उसके छोटे भाई की साली ने कमरा बंद करके गोली मार ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा अंदर रमा यादव (21) मृत अवस्था में पड़ी थी जबकि मुकेश यादव (30) घायलवस्था में पड़ा मिला जिसने इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक घर के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे और यह दोनों लोग किसी समय बगैर बताये वापस घर आ गए थे। मीणा ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के हवाले से बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है, घटनास्थल से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और बाद में स्वयं गोली मार ली है।

× How can I help you?