उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के निगोही क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक तथा एक युवती के कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र के तेंदुलिया गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मुकेश यादव (30) और उसके छोटे भाई की साली ने कमरा बंद करके गोली मार ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो देखा अंदर रमा यादव (21) मृत अवस्था में पड़ी थी जबकि मुकेश यादव (30) घायलवस्था में पड़ा मिला जिसने इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया।
परिजनों के मुताबिक घर के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे और यह दोनों लोग किसी समय बगैर बताये वापस घर आ गए थे। मीणा ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के हवाले से बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है, घटनास्थल से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और बाद में स्वयं गोली मार ली है।