नई दिल्ली।इंडिया गठबंधन से बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने को लेकर टीएमसी प्रमुख वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजावदी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी पवार गुट के प्रमुख शरद पवार आदि नेता सहमत दिख रहे हैं।
शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात भी की है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के तजुर्बा को देखते हुए ये सभी नेता उनको संयोजक बनाए जाने को लेकर एकमत हो गए हैं. कुछ और दलों से बातचीत की जा रही है. जैसे ही सबकी सहमति बन जाती है।
नीतीश कुमार को संयोजक का पद आफर किया जा सकता है. इस तरह आने वाले दिन इंडिया ब्लॉक के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते इंडिया ब्लॉक की बैठक भी हो सकती है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बातचीत की. पहले बताया जा रहा था कि इस दौरान सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर बातचीत हुई लेकिन माना यह भी जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार को संयोजक पद देने को लेकर भी चर्चा हुई होगी
बता दें कि नीतीश कुमार शुरुआत से ही इंडिया गठबंधन के गठन के लिए प्रयासरत रहे हैं. उनके ही प्रयासों का नतीजा है कि आज इंडिया का बैनर बन पाया है. नीतीश कुमार की पहल के बाद ही ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव आदि नेता एक मंच पर आकर कांग्रेस के साथ बातचीत करने को तैयार हुए. इन सबका क्रेडिट अगर किसी एक आदमी को जाता है तो वह हैं नीतीश कुमार ….
More Stories
मुजफ्फरनगर: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, बीजेपी नेता गिरफ्तार
दैनिक शाह अलर्ट 23 मार्च 2025
दैनिक शाह अलर्ट 22 मार्च 2025