2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि ISRO ने नये साल की शुरुआत एक सफल अंतरिक्ष मिशन के साथ की

शाह अलर्ट

ISRO ने आज सफलतापूर्वक अपना एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) लॉन्च किया जो ब्लैक होल, सुपरनोवा और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा। सबसे बड़े गर्व की बात है l

कि इस सैटेलाइट को महिला इंजीनियरों ने तैयार किया है। भारत का सात दशक पुराना सपना पग-पग चलकर आज आज सातवें आसमान पहुंच चुका है। देश के सभी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और समस्त देशवासियों को बधाई।

× How can I help you?