वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एसपी ट्रैफिक को आरोपों की जांच देते हुए मिर्जापुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला की करोड़ों की बेनामी संपत्ति को खरीदने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड हो गया है। इंस्पेक्टर ने 48 लाख रुपए में 25 बीघा जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करा लिया था। एसपी ट्रैफिक की जांच के बाद इंस्पेक्टर पर सस्पेंसन की कार्रवाई हुई है।
जांच रिपोर्ट की बुनियाद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने मिर्जापुर इंस्पेक्टर नरेश कुमार को संस्पेड करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
आपको बता दें कि मिर्जापुर इंस्पेक्टर पर इल्जाम लगे थे कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए खनन कारोबारी और फरार इनामी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला की बेनामी संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम करा लिया।
ग्रामीण को डरा-धमकाकर करोड़ो रुपये कीमत की जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम लाखों रुपये में करा लिया। पहले यह शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामला सीएम दरबार तक जा पहुंचा।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एसपी ट्रैफिक को आरोपों की जांच देते हुए मिर्जापुर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था। अब प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर नरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।