मोहाली । भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में होने वाले पहले टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे।
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोहली व्यक्तिगत कारणों से मोहाली टी-20 में अनुपलब्ध रहेंगे। वह श्रृंखला के इंदौर और बेंगलुरु में होने वाले दूसरे और तीसरे मुकाबले मे टीम में जुड़ेगे।
राहुल द्रविड़ ने कहा, “विराट कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे।” उन्होंने कहा, “वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेलेंगे।”