शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.03.2024 को क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव व एसडीएम खतौली द्वारा थानाक्षेत्र सिखेडा एवं क्षेत्राधिकारी डॉ0 रविशंकर द्वारा थानाक्षेत्र फुगाना व तितावी में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ संवेदनशील,

रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने,

भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।

साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *