शाह अलर्ट

लखनऊ । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के मकसद से बने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के मूर्त रूप लेने से पहले ही दरार नजर आने लगीं है।समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर उनकी पार्टी को भ्रम में रखा गया। अगर कांग्रेस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिये विपक्षी दलों को लामबंद करने पर विचार कर रही है तो उनकी पार्टी को भी अपनी रणनीति पर पुर्नविचार करना होगा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बयान कि ‘इंडिया’ का मकसद सिर्फ लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया है और इसका राज्य के चुनाव से कोई वास्ता नहीं है, इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री यादव ने कहा “ अगर मुझे यह पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर इंडिया का कोई गठबंधन नही है, तो हम या हमारी पार्टी के लोग कभी उनसे मिलने नहीं जाते और न ही कांग्रेस के लोगों को कोई सूची देते और न ही उनका फोन उठाते। यदि उन्होने यह बात की है कि राज्य स्तर पर गठबंधन नहीं है तो यह हमें स्वीकार है। ”उन्होने कहा “ अगर गठबंधन उत्तर प्रदेश में सिर्फ केंद्र के लिये होगा तो उस पर विचार किया जायेगा और जैसा व्यवहार उनका (कांग्रेस) सपा के साथ होगा, वैसा ही व्यवहार उन्हे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। ”इस बीच सपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों की आज शाम तीसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में सीधी विधानसभा और छतरपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम उजागर किये गये हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ केंद्र के स्तर पर है, उस पर चर्चा चल रही है, अगर यह हो गया था तो ठीक है मगर उसका फोकस लोकसभा चुनाव के लिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *