गाजा । फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने चार दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है।
हमास ने बुधवार को कहा कि घिरे तटीय इलाके में 46 दिनों के खूनी संघर्ष के बाद कतर-मिस्र की मध्यस्थता के तहत वह इजरायल के साथ चार दिवसीय युद्धविराम समझौते पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल में घुस कर और रॉकेट दाग कर हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोगों को हमास के हमलावरों ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल में हमास के खिलाफ हमले शुरू की। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं।
इजराइल ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बदले में घिरे क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए कतर की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
इजरायल के सरकारी न्यूज चैनल कान टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।