2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

सरकार किसानों की आवाज को दबाने की कर रही है कोशिश -चौधरी संजीव तोमर

शाह अलर्ट

जनपद /शामली

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव हिन्ड में हुई जहां उपस्थित भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों कि समस्याओं को सुना सभी किसानो ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया संगठन के अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की भाजपा सरकार में किसानों को अनदेखा किया जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही उन्होंने कहा की भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों का शोषण किसी भी सूरत बर्दास्त नही करेगा और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा सभा के बाद उस्मान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त गया ।

× How can I help you?