जनपद /शामली
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव हिन्ड में हुई जहां उपस्थित भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों कि समस्याओं को सुना सभी किसानो ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया संगठन के अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की भाजपा सरकार में किसानों को अनदेखा किया जा रहा है और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही उन्होंने कहा की भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों का शोषण किसी भी सूरत बर्दास्त नही करेगा और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा सभा के बाद उस्मान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त गया ।
More Stories
मुजफ्फरनगर: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, बीजेपी नेता गिरफ्तार
दैनिक शाह अलर्ट 23 मार्च 2025
दैनिक शाह अलर्ट 22 मार्च 2025