मुजफ्फरनगर l श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा कौशल विद्यार्थी, कुशल भारत थीम पर चार दिवसीय निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के एमएजेएमसी के पूर्व विद्यार्थी, प्रिंट एंड डिजाइनिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ फैसल खान रहे।
कार्यशाला का आयोजन 15 जून तक किया जाएगा। यह कार्यशाला जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के साथ साथ 12वीं और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए भी ओपन है। प्रतिभाग करने का इच्छुक स्टूडेंट्स कॉलेज आकर विभाग में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
चार दिवसीय कार्यशाला में फैसल खान ने जेएमसी विभाग के विद्यार्थियों को कार्यशाला के पहले दिन प्रिंट मीडिया डिजाइनिंग के गुर सिखाए एवं स्किल डेवलपमेंट के विषय में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया डिजाइनिंग से संबंधित तकनीकी बिंदुओं को बारीकी से समझाया।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया डिज़ाइनिंग में कोरल ड्रॉ के प्रयोग और महत्व को विस्तार से समझाते हुए उसके टूल्स के बारे में बताया। जिसमें मूव टूल, शेप टूल, क्रॉप टूल, टेक्स्ट टूल आदि के विषय में बताते हुए उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट एडर्वरटाईज़िग टेम्पलेट लीफलेट्स की डिजाइनिंग तो की ही जाती है साथ ही विजिटिंग कार्डस, वेडिंग कार्डस आदि की डिजाइनिंग में भी सहायक है।
इस अवसर पर जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कार्यशाला के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के साथ साथ 12वीं और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स लिए भी ओपन है।
प्रतिभाग करने के इच्छुक स्टूडेंट्स कॉलेज आकर विभाग में निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का पहला उद्देश्य बीजेएमसी एवं एमजेएमसी के विद्यार्थियों के स्किल डेवलप कर उनको रोजगार योग्य बनाना है।
उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप का दूसरा उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर सीखने और सिखाने की कला को विकसित कर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने के साथ ही उनके अंदर नेतृत्व कौशल विकसित करना रहा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला का तीसरा और महत्वपूर्ण उद्देश्य पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा के महत्व के विषय में जागरूक करना तथा मीडिया हाउस और प्रोफेशनल कल्चर को विकसित करने के संबंध में मानसिक क्षमता विकसित करना है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्तमान दौर में मीडिया के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं। अतः विद्यार्थियों के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह निशुल्क कार्यशाला है जो सभी के लिए ओपन है। इस कार्यशाला में 12वीं और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी शामिल होकर कार्यशाला का लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा तथा कहकशा मिर्ज़ा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।