शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 23.12 2023 को कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत स्वः चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के जन्म दिवस के अवसर पर नुमाईश पण्डाल मुजफ्फरनगर में किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

उक्त किसान मेला / संगोष्ठी का श्री कपिल देव अग्रवाल माननीय राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ०प्र० द्वारा फीता काटकर उदद्यााटन किया गया, तथा दीप प्रजर्वलत कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया।

श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा किसान मेले की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, तथा किसान मेले में स्वः चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के जीवन पर प्रकाश डाला। कृषक मेले मे जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा जनपद के कृषको से अनुरोध किया गया कि मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करे, तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया गया कि वह कृषि विभाग में संचालित समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करे, जिससे के जनपद के कृषक लाभान्वित हो सके, साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के कृषको से अपील की गयी कि वह मिलेट्स के उत्पादो का अधिक से अधिक प्रयोग करे।

स्वः चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस मे माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं डा० वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत मुजफ्फरनगर द्वारा कृषि के 33 कृषको, मत्स्य के 04 कृषको, गन्ना के 15 कृषको, के०वी०के० बघरा के 02 कृषको को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

किसान मेले मे श्री सुधीर सैनी, जिलाध्यक्ष, किसानो द्वारा स्टालो का अवलोकन किया गया i किसान मेले का संचालन श्री अरविन्द कुमार शर्मा व०प्रा०सहा० ग्रुप-बी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि प्रभात मालिक, श्री धर्मेन्द्र मलिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक). ब्लाक प्रमुख, आत्मा प्रभारी के साथ-साथ किसान एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *