2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

मदरसा इस्लामिया अरेबिया फखरुल उलूम में हुई दुआ-ए-खतम-उल-कुरान

शाह अलर्ट

मदरसा इस्लामिया अरबिया फखरुल उलूम दधेडू अब्दुल्लाह मस्जिद में कुरान हुआ पूरा आपको बताते चलें चरथावल रोड पर दधेडू मदरसे की लगभग 40 वर्ष तक खिदमत करते रहे मदरसे के मोहतमिम कारी इरशाद मरहूम कासमी ने हमेशा मदरसे के लिए कुर्बानी देने का काम किया था ।

लगभग 3 वर्ष आपको दुनिया से रुखसत हुए हो चुके हैं और आपके द्वारा रखी गई इल्म की रोशनी से आज भी मदरसा मस्जिद में तरबीयत जारी है अल्हम्दुलिल्लाह हमारे वालिद मोहतरम कारी इरशाद मरहूम कासमी की कुर्बानी आज भी मदरसे मस्जिद में होने वाली दुआओं में आपको याद रखा जाता है और कभी भी आपकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता ।

जो इलम का चिराग आपने रोशन किया था अल्हम्दुलिल्लाह आज भी वह जारी है आज मदरसे की मस्जिद अब्दुल्ला में दुआएं खतमुल कुरान हुई जो कि करी शेर अली ने कराई ।

सभी मस्जिद में मौजूद साथियों ने बच्चों ने कारी इरशाद मरहूम के लिए दुआएं मांगी और पूरी दुनिया में अमनो-अमान के लिए दुआएं की गई खासकर अपने हिंदुस्तान के लिए दुआएं खेर हुई………

× How can I help you?