पिथ की थैली के ऑपरेशन में काट दी बड़ी आंत, मरीज का टॉयलेट का रास्ता बना दिया पेट
मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पिथ की थैली का ऑपरेशन कराने आए मरीज की बड़ी आंत काटकर टॉयलेट का रास्ता पेट से बनाकर छोड़ दिया। पीड़ित मरीज ने डीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

भौकरहैडी निवासी शमा परवीन पत्नि शमसुद्दीन ने डीएम के नाम दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति की पिथ की थैली में पथरी थी, उन्होंने निर्वाल हॉस्पिटल में 15 सितंबर को पिथ की थैली का निर्वाल हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था, ऑपरेशन के दौरान मेरे पति की बड़ी आंत काट दी थी, और कई ऑपरेशन करके मेरे पति को करने खाने से बेकार कर दिया। बताया गया कि 2 महीने तक टरकाया जा रहा था। अब कब्जे से बाहर कहकर कहीं और दिखाने को कह दिया। पीड़ित मरीज के अल्ट्रासाउंड वगैरह भी नहीं दिए गए।
पीड़ित परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। निर्वाल हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए शिकायत की है।
More Stories
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से घोषित हुई सहारनपुर जिला कमेटी
औरंगजेब कब्र विवाद: VHP और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं ने किया सरेंडर,
7 फेरों के 15 टुकड़े: प्यार, विश्वासघात और हत्या की खौफनाक दास्तां