2025-03-19

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

चीन,रूस “फिलिस्तीन-इजरायल” संकट पर कर सकते है चर्चा

शाह अलर्ट

बीजिंग । रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिगपिंग बीजिंग में बैठक के दौरान फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष की स्थिति पर चर्चा कर सकते है।क्रेमलिन के प्रवक्ता द्रमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।श्री पेस्कोव से जब यह पूछा गया कि क्या इस संघर्ष पर राष्ट्रपतियों द्वारा चर्चा की जाएगी , उन्होंने कहा ‘निश्चित रुप से यह एक ऐसा मुद्दा है जो दुनिया के सभी नेताओं के एजेंडे में शीर्ष में है’। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के विस्तार का खतरा अभी भी बना हुआ है और यह पूरे क्षेत्र के लिए बिल्कुल भयानक परिणामों और इससे भी बड़ी मानवीय तबाही से भरा हो सकता है।

× How can I help you?