नई दिल्ली। हिट एंड रन कानून (hit and run law) के खिलाफ में देशभर (nationwide) में ट्रक ड्राईवरों (truck drivers) ने चक्का जाम (traffic jam) कर दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Transport Association) की इस हड़ताल (strike) के देश की सप्लाई चैन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में तेल, दूध , सब्जी दवाइयाँ और जरूरी सामानों की किल्लत शुरू हो गई है।
ट्रक, बस चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए हैं। हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते दूध, सब्जियां, दवाएं, खाने-पीने का सामान, रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ने की संभावना हो गई है।
दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल के टैंकर भी नहीं चल रहे हैं। पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के चलते पंपों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने फ्यूल स्टॉक करना शुरू कर दिया है। एमपी, राजस्थान, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है।
वहीं, सब्जियों के दाम में भी उछाल देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दूध की सप्लाई भी बुरी तरह से बाधित हुई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेयरी ने किसानों से दूध लेना बंद कर दिया है। जिसके चलते शहरों ने आने वाले दिनों में दूध की भारी किल्लत देखने को मिल सकती है। इस हड़ताल के बाद कई शहरों में पेट्रोल पंपों पर ताले डलने की नौबत आ गई है। लखनऊ, दिल्ली, भोपाल समेत अन्य शहरों में कई पेट्रोल पंपों पर फ्यूल का संकट है। वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।