शाह अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भू-माफियाओं के खिलाफ कप्तान अजय सिंह (IPS) ने बडी कार्रवाई करते हुए भूमि धोखाधडी में लिप्त 12 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग पंजीकृत है।

गैंग बनाकर जमीन संबंधित धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त सभी भूमाफियाओं पर अभियान चलाकर दून पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए अपराधियों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करेगी,अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित कर की जाएगी जब्तीकरण की कार्यवाही करेगी।

एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर भूमाफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए पटेलनगर पुलिस द्वारा जमीनी धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त अभियुक्त ताजदीन (गैंग लीडर) तथा आबिद सहित 12 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उक्त सभी अभियुक्तों द्वारा अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

विवरण अभियुक्तगण

ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहुवाला माफी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 46 वर्ष

आबिद पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी उपरोक्त, उम्र 40 वर्ष

मौ0 हारून पुत्र शहादत अली निवासी उपरोक्त, उम्र 42 वर्ष

मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी उपरोक्त, उम्र 43 वर्ष

मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष

मौ0 आजम पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त, उम्र 47 वर्ष

अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी उपरोक्त, उम्र 41 वर्ष सत्यदेव ओझा पुत्र नथुन ओझा निवासी 105 रीठा मण्डी, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 44 वर्ष

सद्दाम हुसैन पुत्र ताजदीन निवासी: घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेलनगर, उम्र 36 वर्ष

शोएब पुत्र शौकत अली निवासी: कुटला नवादा, थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 25 वर्ष

हलीम पुत्र मकसूद निवासी: लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 38 वर्ष

असलम पुत्र नूर हसन निवासी: कल्याण पुर, सहसपुर, उम्र 43 वर्ष

UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime

#Ajaysingh _SSPDehradun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *