Breaking
24 Apr 2025, Thu

बॉलीवुड हिन्दी गाना ‘‘मेरे लिए हो’’ रिलीज

शाह अलर्ट

नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से

नई दिल्ली बॉलीवुड हिन्दी गाना ‘‘मेरे लिए हो’’ रिलीज प्रैस क्लब देहरादून में रिलीज किया गया।
इस अवसर पर ‘‘बॉलीवुड स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सभी का मन मोह लिया।


जैडए फिल्मस् इन्टनेशनल व बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स की तरफ से यह भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


‘‘मेरे लिए हो …….’’ गीत के मुख्य कलाकार जुल्फकार टाईगर व मानसी राना है। जिन्होने इस गीत मंे अपनी बेहरतर प्रस्तुति दी है और गीत को बेहतर ढंग से फिल्माया गया है।
मुख्य निर्माताः- जुल्फकार टाइगर, प्रकाश चौधरी, मौ0 सैफ
कार्यकारी निर्माता- 1. श्रीमती सरिता खनाल, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार,
गीतकार- स्क्रीन/ डॉयलॉग राईटर मौ0 जावेद अंसारी
गायकः- आकाश शर्मा एवं राधिका शर्मा
संगीतकार:- विनय कपूर (एम्लीफायर स्टूडियो)
लाईन प्रौड्यूसर:- विशेष कोरसिया
सिनेमेटोग्राफरः- अमित शर्मा/ कैमरा मैन
अस्टिेन्ट सिनेमेटोग्राफर- जॉनी कुमार (जॉनी)
अस्सिटैन्ट डायरेक्टर- मिनाल शर्मा (राज)
एडिटर/डी0आई0ः- अतुल दास एंव महेश
संरक्षक/सलाहकारः- हिमांशु नैरियाल
प्रोडक्शन कन्ट्रोलरः- इकबाल हुसैन एण्ड आशीष व्यास
स्पेशल थैंक्स ‘‘ विशेष धन्यवाद’’
टीम ऑफ जैड0 ए0 फिल्मस इन्टरनेशनल एण्ड बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्टस
नाम:- शुभम सैनी (ए0डी0) (सहायक निर्देशक)
नामः- राज कुरैशी (कोरियोग्राफर)
मुख्य सहयोगीः-
नाम- रोहित कुमार, अरमान मलिक, राजसरार्फ, वी0पी0 नरूला, राजीव चौधरी, तेजस्वी दीक्षित, धीरज कुमार, खुशी चौधरी, रहीस खान, ममता सैनी, आतिफ, नीदारूखसार, फराहनाज, आमिन अंसारी, फिरदौस, नाजिम अंसारी, तौहीद शेख, महफूज आलम, दिलशाद शेख, शहजाद शेख, शालू शेख, अमजदखान, शमशाद अंसारी, दिपाली मैडम, अहसान अंसारी, इमरान अंसारी, तन्जीमा अंशारी, जाहिद अल्वी, सरमश भाई, मनोज कुमार, कॉजल, आँचल, जाराखान, हिना खान, दून फर्नीचर शौ रूम, दून फलैक्स प्रिन्ट, पी0आर0ओ0, सन्तोष साहू मुम्बई, राजू बोहरा -‘‘देहली’’, कुलवीर राही- पंजाब, ऊषा माहना -‘‘ देहली’’, अजीज ंिसंह देहली, नासिर हुसैन देहरादून, प्रिया गुलाटी देहरादून, जुल्फकार टाईगर एवं सरिता करनाल ने बताया …..
’’इस तरह के गाने बनाने से उत्तराखण्ड प्रदेशवासियांे के लिए ‘‘ सिनेमा जगत’’ से जुड़े विभिन्न प्रकार के व्यवसायों जैंसे ट्रॉन्सपोर्ट, फूड इन्डस्ट्री, लैबर कैटरिंग, होटल इडंस्ट्री इत्यादि की दिशा में कई व्यवसाय के मौके खोल दिये है। जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होगें।


सहायक निर्माता सरिता ने व्यक्तिगत बातचीत के दौरान समस्त उत्तराखण्डवासी माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को ‘‘सिनेमा जगत’’ की दिशा में अग्रसर होनें के लिए प्रोत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाएं, विशेषकर वह माता-पिता जिनकी सिर्फ बेटियाँ हैं, उन्होनें कहा कि सभी माता-पिता को अपनी रूढ़ीवादी मानसिकता को छोड़कर और उससे बाहर निकालकर अपने बच्चों को ‘‘सिनेमा जगत’’ के रास्ते पर अग्रसर होनें के लिए प्रेरणा देनी चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘कौन जाने हमारे या आपके अपने ही घर मे ही एक भविष्य की माधुरी दीक्षित पल रही हो ? यह कोई भी नहीं जान सकता है कि भविष्य की कोख में कितने ‘‘अनमोल हीरे’’ विद्यमान हैं, हो सकता है कि ’’हिमालय की गोद’’ में से ही कोई हीरा निकालकर कोहिनूर बन जाये जो अपनी चमका को चारों दिशाओं में फैलायें और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें। उन्होने आगे कहा कि ‘‘सिनेमा जगत’’ के माध्यम से उत्तराखण्ड के निवासियों को इस व्यवसाय में रोजगार दिया जा रहा है। और लगातार भविष्य में और भी फिल्म उद्योग में व्यवसाय भी उपलब्ध कराया जाये जिससे उत्तराखण्ड में न केवल बेरोजगारी दूर होगी बल्कि आगामी समय में ‘‘अच्छे कलाकारों का उत्तराखण्ड से पलायन भी अन्य राज्यों में रूक जायेगा।
अन्त में निर्माता निर्देशक जुल्फकार टाईगर और धीरज कुमार ने सभी छात्रांे के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *