2025-03-19

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद की गाड़ी पर हमला,दो बॉडीगार्ड घायल

शाह अलर्ट

रांची । झारखंड में छतरपुर सुरक्षित क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक पुष्पा देवी की कार पर आज शाम हमला किया गया जिसमें उनके पति और पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार और पुष्पा देवी बाल-बाल बच गए।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण कर और एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधायक पुष्पा देवी और अपने पति मनोज कुमार के साथ लौट रही थीं तभी छतरपुर-डालटनगंज रोड को ड्राइवरों ने जाम कर रखा था।

इसी दौरान विधायक की गाड़ी को देखते वे लोग उग्र हो गए और पत्थरबाजी करने लगे। इसमें उनकी इनोवा कार का शीशा टूट गया और दो बॉडीगार्ड घायल हो गए।


उग्र ड्राइवरों की पत्थरबाजी में बस-ट्रक सहित एक दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे टूट गए। पत्थरबाजी में छतरपुर थाने के दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

× How can I help you?