मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ब्लॉसम स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारकर अनैतिक कार्यों का खुलासा किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक बीजेपी नेता केशव झाम्ब सहित तीन युवतियों और एक ग्राहक को हिरासत में लिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी मोड़ के पास स्थित ब्लॉसम स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ रूपाली रॉय, मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल, तहसीलदार अमित कुमार और जेल चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान हड़कंप
पुलिस की रेड के दौरान स्पा सेंटर से तीन युवतियों और एक ग्राहक को हिरासत में लिया गया, जबकि मालिक केशव झाम्ब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आरोपी पक्ष के परिजन व परिचित नई मंडी कोतवाली पहुंचकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश करने लगे।
नेता की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
गिरफ्तार आरोपी केशव झाम्ब गांधी कॉलोनी का निवासी और बीजेपी नेता बताया जा रहा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। प्रशासन ने कहा है कि जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई कानून के तहत की जाएगी।