मुजफ्फरनगर । भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ब्रांच द्वारा ए ट्रस्ट टू रेजोनेट एंड अर्थ एनवायरमेंट सिस्टम संस्था के सौजन्य से “गांव का विकास भारतीय मानकों के साथ” तत्त्वावधान में मुजफ्फरनगर ग्राम पंचायत में सदर ब्लॉक में कृषि यंत्रों के मानको पर जागरुकता प्रोग्राम किया गया l
प्रोग्राम में जिला पंचायत राज्यधिकारी अनिल सिंह और एडीओ सतेंद्र कुमार उपस्थित थे ।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कृषि यंत्रों पर जागरूकता प्रोग्राम में जिसमें ग्राम पंचायतों और सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l