Breaking
18 Apr 2025, Fri

यूपी के प्रभारी बनते ही शाकिर अली ने 5 घंटे तक अल्पसंख्यक पदाधिकारीयो के साथ की चर्चा

शाह अलर्ट

यूपी के प्रभारी बनते ही शाकिर अली ने 5 घंटे तक अल्पसंख्यक पदाधिकारीयो के साथ की चर्चा लखनऊ में मीटिंग कर पदाधिकारी को चेताया 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम उत्तर प्रदेश में होंगे ऐतिहासिकअखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय
को ऑर्डिनेटर सह प्रभारी उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग जनाब सैयद शाकिर अली जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा उनके साथ लगाए गए दो सह प्रभारियों के साथ लखनऊ कॉंग्रेस मुख्यालय जा के विधिवत बैठक की जिस अवसर पे मुख्य रूप से सह प्रभारी जनाब शिबली मंज़ूर जी सह प्रभारी जनाब महमूद ख़ान , प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम , कार्यालय प्रभारी शाहनवाज़ ख़ान आदि उपस्थित रहे ! मीटिंग लगभग 5 घंटों तक चली तदुपरांत UPCC के प्रदेश अध्य्क्ष बड़े ही जुझारू और मज़बूत साथी भाई अजय राय जी से भी लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई जिसमें अनेकों बिंदुओं पे चर्चा हुई और अजय राय जी ने हर प्रकार के सहयोग और साथ देने के लिए आश्वासन दिया ! इस अवसर पे उत्तरप्रदेश प्रभारी जनाब शाकिर अली ने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरी यक़ीन है की उत्तरप्रदेश आगामी चुनाव में अप्रत्याशित जीत दर्ज करने जा रही है और उत्तरप्रदेश को नफ़रत के रंग में रंगने की पूरी कोशिश की जा रही जिसे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा , देश हमारा एकता अखंडता और मोहब्बत का प्रतीक था है और हमेशा रहेगा ! जय हिन्द जय इंसानियत जय कॉंग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *