2025-03-23

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

कातिलाना गेंदबाजी के बाद मोहम्मद कैफ ने की शानदार बल्लेबाजी

शाह अलर्ट

मोहम्मद कैफ की बल्लेबाजी की मदद से बंगाल अपनी पहली पारी में 188 रन बनाने में कामयाब रहा।

कानपुर अपनी कातिलाना गेंदबाजी (14 रन पर चार विकेट) से उत्तर प्रदेश का पुलिंदा सस्ते में बांधने के बाद मोहम्मद कैफ (45 नाबाद) ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत बंगाल ने रणजी ट्राफी एलीट बी मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को मेजबान टीम के खिलाफ पहली पारी में 128 रनों की अहम बढ़त ले ली है।



ग्रीनपार्क मैदान पर लगातार दूसरे दिन खराब मौसम और कम रोशनी के कारण खेल लंच के बाद शुरु हो सका। बंगाल की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले कैफ की बल्लेबाजी की मदद से बंगाल अपनी पहली पारी में 188 रन बनाने में सफल रहा। उत्तर प्रदेश के लिये भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर आठ विकेट हासिल किए।



दिन का खेल खत्म होने के समय उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए थे लेकिन बंगाल की पहली पारी की बढ़त को खत्म करने के लिये उसे अभी भी 82 रनों की जरुरत है। यूपी की पहली पारी कल 60 रन पर सिमट गयी थी।



इससे पहले, बंगाल ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 95 रन से आगे खेलना शुरु किया और जल्द ही अपने तीन विकेट मात्र 15 रन जोड़ कर गंवा दिये लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों कैफ और सूरज सिंधु जयसवाल (20) ने नौवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर बंगाल को ड्राइविंग सीट पर बैठाने में मदद की। कैफ ने अपनी बेहतरीन पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।



सूरज के आउट होने के बाद कैफ ने इशान पोरेल (10) के साथ साझेदारी की और अंतिम विकेट के लिए 26 रन और जोड़कर मेजबान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

× How can I help you?