मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलिजे्ज, मुजफ्फरनगर तथा मुजफ्फरनगर प्रशासन द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर अरविन्द मल्लपा बंगारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त) गजेन्द्र सिंह, एस0डी0एम0(सदर) परमानन्द झा, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलिज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलिज निदेशक डा0 अशोक कुमार, ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर अरविन्द्र मलप्पा बंगारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की नीव रखी गयी थी तब से अब तक भारत में होने वाली चुनावी प्रक्रिया एवं मतदाता रजिस्ट्रेशन आदि प्रक्रियाआंे को यह संस्था बखुबी निभा रही है परन्तु देखा गया कि भारत में लोग मतदान के प्रति इतने जागरूक नहीं थे जिसके लिए 25 जनवरी 2011 से इस दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया,
जिसका देश के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देश्य भारत के युवाआंे को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोडना है ताकि कोई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाये।
उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अपने मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिये तथा मतदान के महत्व को समझना चाहिये। उन्होने विद्यार्थियों एवं सभागार में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई और कहा कि भारत एक युवा देश है जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवाओं का वर्चस्व है व सम्पूर्ण विश्व की निगाहे इस वर्ग पर टिकी है,
क्योकि ज्यादातर युवाओ की सोच राष्ट्र के प्रति सकारात्मक होती है तथा वह क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने मंे अहम भूमिका निभाते है चाहे वह सरकार चुनना हो या देश में फैली कुरूतियों के खिलाफ लडना। इसीलिए भारत निर्वाचन आयोग निरन्तर युवाओं को अपनी इस जागरूकता मुहिम के साथ जोडने के लिए संकल्पबद्ध है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त) गजेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये अपने मताधिकार प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतान्त्रिक देश है एवं सम्पूर्ण विश्व की महाशक्तियॉ भी यंहा की मतदान प्रक्रिया का लोहा मानती है।
मतदान के प्रति हम सब जागरूक तो है पर अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे है। आज जरूरत है कि हम सब अपने वोट का सही इस्तेमाल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि निःसंदेह वर्तमान में मुजफ्फरनगर का वोटिंग प्रतिशत बढा है, परन्तु हम सभी को एक-एक वोट का महत्व समझना चाहिये क्योकि एक-एक वोट बहुत मेहनत से बनता है तथा हमें अपने अधिकार का प्रयोग कर वोट डालने जरूर जाना चाहिये।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर को विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा उनका वोट बनवाने में सहयोग करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। साथ ही वोट बनाने में सहयोगी सभी बुथ लेवल आफिसर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने मुजफ्फरनगर प्रशासन का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे लिये यह सौभाग्य की बात है कि हमारे कॉलेज की युवा वोट बनवाने में सहभागिता रहीं।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिये। मतदान के प्रतिशत को बढाना भी हमारी एक बडी जिम्मेदारी है।
जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सकता है। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के प्रांगण में विद्यार्थियो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये मानव श्रंखला बनाते हुये भारत का नक्शा बनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारो स्तम्भ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किये हुये खडे है।
हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमें लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करने के लिये वोट के महत्व को समझना चाहिये। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के प्रांगण में विद्यार्थियो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये मानव श्रंखला बनाते हुये भारत का नक्शा बनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रुति मित्तल, सहायक अध्यापिका, प्रबंधन विभाग ने किया। इस अवसर पर डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, निशांत राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ललित कला विभाग के निदेशक डा मनोज धीमान, नीतु सिंह, प्रवेश समम्नवयक, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली, विवेक कुमार, विभागाध्यक्ष बीबीए, रवि गौतम, विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, उपस्थित रहे।