पुरकाजी।काफी लंबे समय से बिजली बिल में ब्याज छूट की इंतज़ार में बैठे उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना का सुभारम्भ किया है जिससे क्षेत्र के दस हजार से ऊपर के पन्द्रह हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरकाजी विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी अजय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विभाग ,जल्दी आए ज्यादा छूट पाए, आठ नवम्बर से 31 दिसम्बर तक एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है जिसका 100 प्रतिशत छूट के साथ सुभारम्भ किया जा रहा है।उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 10 हजार से ऊपर के पन्द्रह हजार उपभोक्ता है जिसमे वह छूट का लाभ ले सकते है।उन्होंने बताया की विभाग से समय समय पर झूट दी जाती है ओर एक मुश्त समाधान योजना से राजस्व में बढ़ोतरी होगी ओर इस योजना में बिजली चोरी के प्रकरण में लगाए गए जुर्माने में भी छूट का लाभ मिलेगा।