क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
मुजफ्फरनगर। दिनांक 11.02.2024, दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा 12 ट्राई साइकिल एवं 13 साइकिल वितरण कार्यक्रम वर्धमान जैन भवन (धर्मशाला) नई मंडी, मुज़फ्फरनगर में किया गया I कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता मंडलाध्यक्ष 2023-24 थे I
कार्यक्रम अध्यक्ष रो अशोक गुप्ता ने कहा की क्लब सामाजिक क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है और क्लब का नाम हमेशा डिस्ट्रिक्ट 3100 में ऊँचा किया है I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लता सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) और विशिष्ट अतिथि रविंदर सिंघल (स्वास्तिक पेस्टिसाइड ग्रुप) और मनमोहन जैन वरिष्ठ समाजसेवी थे।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की I
क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे ।
वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले भी स्कूलों में कई ट्राई साइकिल एवं साइकिल वितरण की है ।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो रो विपुल भटनागर और रो अंकित मित्तल (CA) रहे I
कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो आकाश बंसल , रो उमेश गोयल , रो राकेश राठी, रो कौशल कृष्ण, रो कुलदीप भारद्वाज, संदीप संगल , रो परविंदर, रो नरेश शर्मा, रो निशांक जैन, रो अतुल अग्रवाल, रो सचिन सिंघल, रो मयंक गोयल, रो विनय सिंघल, रो राहुल सिंघल , रो प्रशांत कुमार, रो शैलेश कुच्छल, रो राहुल अग्रवाल और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे I